
मोदीनगर। 12 अक्टूबर को थाना मोदीनगर पर वादिया निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना मोदीनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा एक तहरीर दी कि अभियुक्त 1. विकास पुत्र उदय कश्यप 2. तुषार पुत्र ललित द्वारा वादिया के घर से 30,000 रूपया नगद, आभूषण व कपडे चोरी कर ले जाना । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मोदीनगर पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया ।
तत्पश्चात 13 अक्टूबर को थाना मोदीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त विकास पुत्र उदयवीर कश्यप निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना मोदीनगर गाजियाबाद को थाना मोदीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 1 जोडी पायल सफेद धातु, 1 अंगूठी पीली धातु, 13190 रुपये, कपड़े व कागजात बरामद हुये है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं ।
अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि मैं अक्सर आवेदिका के घर आता-जाता रहता था । 12 अक्टूबर को जब मैं अपने दोस्त तुषार पुत्र ललित को साथ लेकर वादिया के घर पहुंचा तो वहाँ पर कोई नही मिला । घर को खाली पाकर मेरे तथा मेरे दोस्त के मन में लालच आ गया और मौका पाकर हमने चोरी कर ली ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
विकास पुत्र उदयवीर कश्यप निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना मोदीनगर गाजियाबाद, उम्र करीब 24 वर्ष ।
चोरी के 1 जोडी पायल सफेद धातु ,1 अंगूठी पीली धातु ,13190 रुपये, कपड़े व कागजात बरामद।
अभियुक्त के विरूद्ध उपरोक्त चोरी की घटना कारित करने के संबंध में थाना मोदीनगर पर 1 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
थाना मोदीनगर पुलिस टीम ।