थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

0
20
         नरेंद्र बंसल एनसीआर प्रभारी / जन वाणी न्यूज़                                थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
गाजियाबाद । 6 अक्टूबर को वादी द्वारा थाना मुरादनगर पर सूचना दी कि मेरी पुत्री उम्र 16 वर्ष को अभियुक्त सागर उर्फ चिंगारी पुत्र अनिल त्यागी निवासी ग्राम डिडौली थाना मुरादनगर गाजियाबाद द्वारा अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले जाना । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मुरादनगर पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा पीड़िता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया । तत्पश्चात आठ अक्टूबर को बरामद पीड़िता का उक्त मुकदमे में मेडिकल परीक्षण एवं धारा 180 BNSS की कार्यवाही की गयी व धारा 183 BNSS के बयानों की कार्यवाही की जा चुकी है। धारा 183 BNSS के बयानों के आधार पर मुकदमे में धारा 64 BNS व 3/4 पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी ।
गुरुवार को थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा लोकल मैनुअल ईनपुट के आधार पर अभियुक्त सागर उर्फ चिंगारी पुत्र अनिल त्यागी निवासी ग्राम डिडौली थाना मुरादनगर गाजियाबाद को ग्राम डिडौली से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि उक्त लड़की से पहले से ही बातचीत होती रहती थी। और मैं उस लडकी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया तथा शारीरिक सम्बन्ध बना लिये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता
सागर उर्फ चिंगारी पुत्र अनिल त्यागी निवासी ग्राम डिडौली थाना मुरादनगर गाजियाबाद, उम्र करीब 19 वर्ष ।
अपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग
अभियुक्त के विरूद्ध उपरोक्त प्रकरण के संबंध में थाना मुरादनगर पर 1 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
थाना मुरादनगर पुलिस टीम ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here