थाना पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त गोली लगने से घायल गिरफ्तार,कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 2 कारतूस जिन्दा एक खोखा एवं मोटर साइकिल बरामद

0
88
                   नरेंद्र बंसल एनसीआर प्रभारी /जन वाणी न्यूज़                                लोनी। थाना पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त गोली लगने से घायल/गिरफ्तार,कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 2 कारतूस(जिन्दा / खोखा ) एवं मोटर साइकिल बरामद।
गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान निठौरा अंडर पास की तरफ जाने वाले मार्ग पर अपराधी एवं थाना लोनी पुलिस में हुई मुठभेड़। इस दौरान लूट, चोरी व छिनैती का अपराधी इमरान पुत्र जहीर निवासी इकराम नगर मुस्तफाबाद लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 28 वर्ष बायें पैर में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार हुआ है। मुठभेड़ में घायल / गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व के करीब एक दर्जन अभियोग दर्ज हैं ।
बरामदगी का विवरण
1-एक मोटरसाईकिल सुपर स्पलेण्डर रंग लाल चोरी की बरामद,
2- 01 तमंचा 315 बोर
3- 02 कारतूस- (जिन्दा / खोखा )
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना लोनी पर 3 अभियोग, थाना ट्रोनिका सिटी पर 5 अभियोग, थाना लोनी बॉर्डर पर 1 अभियोग व दिल्ली में 2 अभियोग सहित कुल 11 अभियोग पंजीकृत हैं । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
अभियुक्त उपरोक्त थाना लोनी से पूर्व में जिला बदर रह चुका है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
पुलिस टीम थाना लोनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here