समाधान अभियान और इंडिया पेस्टीसाइड लिमिटेड कंपनी के चुप्पी तोड़ हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को नवरात्रि के पावन अवसर पर साहिबाबाद थाने पर स्थित बाल मित्र केंद्र पर बच्चों की सुरक्षा के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया
नरेंद्र बंसल एनसीआर प्रभारी /जन वाणी न्यूज़ समाधान अभियान और इंडिया पेस्टीसाइड लिमिटेड कंपनी के चुप्पी तोड़ हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को नवरात्रि के पावन अवसर पर साहिबाबाद थाने पर स्थित बाल मित्र केंद्र पर बच्चों की सुरक्षा के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों को नवरात्रि के महत्त्व और बाल सुरक्षा से अवगत कराया गया । कार्यक्रम में अशोक पाल सब इंस्पेक्टर साइबर सेल साहिबाबाद थाना मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे उन्होंने बच्चों को साइबर क्राइम से स्वयं को और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी। समाधान अभियान संस्था की संस्थापक श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री द्वारा छात्रों को सुरक्षित रहने के नियमों बाल यौन उत्पीड़न से कैसे खुद को बचाए और बच्चों को स्वयं की रक्षा के तरीके बताए। इसके अलावा बाल मित्र केंद्र की कार्यप्रणाली से भी परिचित कराया और बच्चों का नवरात्रि पूजन किया गया ।थाने पर उपस्थित सभी पुलिस स्टाफ में प्रसाद वितरण किया गया। सभी ने संस्था के द्वारा किए जाने वाले कार्यो की सराहना की गयी।