यूपी पुलिस में भ्रष्टाचार की अति हो चुकी है, बीस हजार की रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

0
75
प्रदीप बंसल उप संपादक  / जन वाणी न्यूज़          यूपी पुलिस में भ्रष्टाचार की अति हो चुकी है, बीस हजार की रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूड़ा भदरौल चौकी के इंचार्ज हरगोविंद सिंह यादव को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।
बदायूं। बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूड़ा भदरौल चौकी के इंचार्ज हरगोविंद सिंह यादव को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत कि यह रकम चौकी इंचार्ज ने फौजी ओमकार सिंह से उसके विरुद्ध लिखे गए मुकदमे को खत्म करने के लिए ली थी। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम द्वारा आरोपी दरोगा को तुरंत बरेली ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
एक जमीनी विवाद को चलते ली गई थी रिश्वत
सेना में तैनात ओमकार सिंह का अपने भाई के साथ ज़मीनी विवाद चल रहा है। कुछ दिन पूर्व दोनों भाइयों के बीच झगड़ा भी हुआ था। जिसके बाद चौकी इंचार्ज द्वारा ओमकार सिंह को हिरासत में भी लिया गया था। और उसके विरुद्ध मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर 151 में चालान भी किया था, जबकि चौकी इंचार्ज द्वारा उसके भाई को छोड़ दिया गया था। चौकी इंचार्ज द्वारा ओंकार सिंह से भाई पर कार्रवाई करने और उसका मुकदमा खत्म करने की एवज में 50 हजार रुपये की मांग की थी। लेकिन बाद में चौकी इंचार्ज व ओंकार सिंह के बीच 20 हजार रुपये में मामला तय हो गया।
पैसे तय करने के बाद ओंकार सिंह ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और चौकी इंचार्ज की रिश्वतखोरी की शिकायत एंटी करप्शन टीम को की। टीम ने योजना बनाकर ओंकार सिंह को 20 हजार रुपए के साथ बुलाया।
बुधवार को जब ओमकार ने चौकी इंचार्ज को शाहपुर मोड़ पर पैसे दिए, तो एंटी करप्शन टीम ने हरगोविंद सिंह को रंगे हाथ दबोच लिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई।
एंटी करप्शन टीम द्वारा चौकी इंचार्ज हरगोविंद सिंह यादव को गिरफ्तार कर उझानी थाने लाया गया। जहां उसके खिलाफ रिश्वत लेने की रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके बाद टीम उसे बरेली ले गई। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, और एंटी करप्शन की इस कार्रवाई को विभाग में गंभीरता से लिया जा रहा है।
अग्रिम कार्रवाई जारी है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी दरोगा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है, अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है। सीओ का कहना था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here