
गाजियाबाद। पुलिस ने यति नरसिंहानंद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट में में नरसिंहानंद पर सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वाला बयान देने का आरोप लगाया गया है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना शिवशक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद की पैगंबर मोहम्मद के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यति नरसिंहानंद पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ़ आपत्तिजनक बयान देते दिखाई दे रहे हैं।
यति नरसिंहानंद की इस टिप्पणी के बाद इस मामले पर राजनीतिक विवाद काफी बढ़ गया है। इसको लेकर देशभर के कई इलाकों में उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठ रही है।
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ़्रेंस से लेकर हैदाराबाद में असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
नरसिंहानंद के बयान के खिलाफ देशभर में कई इलाक़ों में प्रदर्शन भी हुए हैं। जबकि कुछ लोग इस मामले पर विवादित बयान भी देते दिखाई दे रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की ओर से 29 सितंबर को दिए गए भड़काऊ बयान के बाद बुलंदशहर के सिकंदराबाद में उनके विरुद्ध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शन के दौरान पत्थर बाजी की घटना भी हुई। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
दूसरी और गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में नरसिंहानंद का पुतला जलाने के आरोप में 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यति नरसिंहानंद के बयान के बाद समाचार लिखे जाने तक 5 रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। इस कारण कई स्थानों पर मामला गर्मा गया है। इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों से शक्ति से निपटने का निर्णय लिया है। डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा है कि 4 अक्तूबर यानी शुक्रवार के दिन डासना मंदिर के बाहर सड़क पर कुछ लड़के आकर हल्ला कर रहे थे। इस सूचना पर मंदिर परिसर में मौजूद पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।
उनका कहना है मंदिर परिसर के आसपास पूरी तरह शांति बनी हुई है। यहां और पुलिस बल लगा दिया गया है। इस संदर्भ में कुछ लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं। गलत अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।