नरेंद्र बसल एनसीआर प्रभारी / जन वाणी न्यूज़ लोनी। थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में महिला की हत्या। कपड़े अस्त-व्यस्त मिले। जिससे दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना ट्रॉनिका सिटी को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मंडोला के बाहर गैस एंजेसी के पीछे एक महिला का शव पड़ा है । उक्त सूचना पर थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची तो परिजनों द्वारा बताया गया कि मृत महिला का नाम संगीता पत्नी सुनील त्यागी है। जो ट्रॉनिका सिटी और औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले अप्रैल पार्क में सारा फैक्ट्री में कार्य करती थी। वह सुबह जाने के बाद शाम को घर वापस आती थी। बृहस्पतिवार को वह घर पर नही आयी थी । परिजनों द्वारा सुबह उसे तलाश किया गया तो उसका शव गांव के बाहर गैस एंजेसी के पीछे पास मृत अवस्था में पाड़ा पाया गया । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतका के कपड़े अस्त व्यस्त थे जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है की महिला के साथ दुष्कर्म भी किया गया है और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्रित हो गई। मौके पर फील्ड यूनिट, फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड को बुलाया गया । शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया है। उक्त घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई क्षेत्र वासियों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि क्षेत्र में महिलाएं के साथ आए दिन घटना घटित हो रही है महिलाएं , सुरक्षित नहीं है। मृतका के शरीर एवं गुप्तांगों पर खून के निशान थे,तथा शरीर पर चेहरे व अन्य कई जगहों पर चोट के निशान भी मौजूद थे।