जल व वायु प्रदूषण फैलाने वालों पर की जायें नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही:मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल

0
11
        नरेंद्र बसल एनसीआर प्रभारी  /जन वाणी न्यूज़                              मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में जिला गंगा    समि​ति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक आहूत
जल व वायु प्रदूषण फैलाने वालों पर की जायें नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही:मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल
पर्यावरण व नदियों को स्वच्छ रखना हमारा नैतिक जिम्मेदारी है: अभिनव गोपाल
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में जिला गंगा समि​ति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक आहूत हुई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला गंगा समिति की बैठक के दौरान नदियों की स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता, नदी में बहने वाले अपशिष्ट को रोकना, सीवरेज उपचार हेतु बुनियादी ढांचे का विकास करना, औद्योगिक अपशिष्ट की निगरानी करते हुए उसे रोकना और स्वच्छीकरण करना, नदी के तटों का विकास करना, आर्द्रभूमि तथा छोटी नदी का पुनर्जीवन कराना, पोर्टल पर अपलोड की जाने वाली सूचना के बारे में जानकारी होना और शत प्रतिशत कार्य कराना सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। और निर्देशित किया गया कि नदियों को स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। नदियों को स्वच्छ रखने हेतु नये विकल्प ढूंढ़े।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान डस्ट कन्ट्रोल ऐप, समीर ऐप, 3 वायु प्रदूषण के रोकथाम, सडकों की सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम, ComprehensiveEnvironmental Pollution Index (CEPI)Action Plan, हिंडन नदी में औद्योगिक उत्प्रवाह करने वाली औद्योगिक इकाइयों के विरूद्ध कार्यवाही, पराली द्वारा होने वाले वायु प्रदूषण के नियंत्रण हेतु किये जा रहे प्रयास पर समीक्षा, जगह-जगह कूड़ा निस्तारण, खुले मे कूड़ा जलाना, सड़कों की मरम्मत, GradedResponseActionPlan(GRAP), एस0टी0पी0 से उत्सर्जित होने वाले स्लज के निस्तारण एवं एस0टी0पी0 के ऑडिट एवं भूगर्भ जल को दूषित करने वाली जींस फैक्टरियों पर की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और भूगर्भ जल को दूषित करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाये कि वे किसी भी प्रकार से वायु एवं जल प्रदूषण ना करें। वरना तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।
बैठक में डीएफओ सुश्री ईशा तिवारी, जीएमडीआईसी श्रीनाथ पासवान, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश, जीडीए, विद्युत विभाग, पीडब्लूडी, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, समिति के सदस्यों सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here