नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ मण्डल आयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में मोदीनगर एवं जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सदर तहसील में तहसील दिवस सम्पन्न तीनों तहसीलों में 175 शिकायतें दर्ज, 15 का मौके पर निस्तारण, शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए अधिकारियों ने आदेश गाजियाबाद। प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को होने वाले तहसील दिवस के मद्देनजर जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में तहसील दिवस संपन्न हुआ। मोदीनगर तहसील में मण्डल आयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने तहसील में अधिकारियों के कार्य प्रणाली की जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनकी अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल 73 शिकायत प्राप्त हुई और 5 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान एडिशनल कमिश्नर अमित कुमार, एडीएम ई रणविजय सिंह, एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश, तहसीलदार अरुण अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। जनपद गाजियाबाद के सदर तहसील में जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ जिसमें 49 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान जिला अधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, कहा की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, डीसीपी सिटी राजेश कुमार चौरसिया, जीडीए सचिव राजेश सिंह, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, एसडीएम अरुण कुमार दीक्षित, तहसीलदार रवि कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। लोनी तहसील में एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस मौके पर 53 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 3 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम राजेंद्र सिंह, एसीपी लोनी श्री सूर्यबली मौर्य, तहसीलदार जयप्रकाश सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। इस प्रकार जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में कुल 175 शिकायतें आई और 15 का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष शिकायतों के लिए अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश दिए गए।