
संबोधित करते हुए बताया की स्वच्छता हमारे जीवन का एक उद्देश्य होना चाहिए तथा हमें अपने जीवन की महत्वपूर्ण गतिविधियों में स्वच्छता को स्थान देना चाहिए जिससे हम स्वच्छता ही सेवा के शाब्दिक अर्थ को सार्थक बना सके। स्वछता हमारे स्वभाव और संस्कार का एक हिस्सा होना चाहिए ताकि हम इसे सम पालन कर सकें और अपने आने वाली पीढियां को भी यह संस्कार दे सके। श्रीमती दुर्गेश शर्मा अध्यक्ष महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने सभी बालिकाओं को बताया कि हमें इस पखवाड़े में 155 घंटे अपने जीवन से निकाल कर समाज की सेवा में देने हैं, ताकि हम समाज को एक स्वच्छ वातावरण प्रदान कर सकें। और एक पेड़ मां के नाम लगाकर हम अपने पर्यावरण को हरा-भरा बना सके । इसमें वर्षा, आरती, मानसी, मनीषा, तान्या, निकिता, स्नेहा, मोनिका, पिंकी व नंदिनी आदि लड़कियों ने भाग लेकर समाज को स्वच्छ रखने में अपने योगदान को दर्शाया और एक लड़कियों के आगे आने का उदाहरण प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संयोजन पूर्व युवा श्रम सेवक तालिब गाजियाबाद ने किया। कार्यक्रम के संचालन में गुंजन शर्मा तथा प्रकाश तिवारी ने भी सहयोग किया।