रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ बिजनौर। धामपुर स्थित शिवाजी पार्क में महिला मित्र के साथ बैठे किशोर को नगर पालिका कर्मचारियों ने कमरे में बंद कर जमकर पीटा। पुलिस में इस संबंध में मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बता दे की 17 वर्षीय किशोर व उसकी महिला मित्र धामपुर के शिवाजी पार्क में बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान नगर पालिका के चार कर्मचारी वहां पहुंचे। इन कर्मचारियों द्वारा किशोर को पड़कर पुस्तकालय कक्ष में बंद कर लिया। और किशोर को नंगा कर निर्दयता से बेल्टों से जमकर पीटा गया। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज का त्वरित कार्रवाई करते हुए। आरोपी नितिन अग्रवाल निवासी धामपुर शनिवार मनजीत निवासी गन वाल्मीकि बस्ती धामपुर वह हेमराज निवासी खजूनट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
किशोर को कमरे में बंद नंगा करके पीटते हुए पालिका कुर्मी