रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता /जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। मोदीनगर थाना पुलिस द्वारा महिला के साथ छेड़खानी एवं जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार। पीड़िता द्वारा थाने पर तहरीर दी गई थी कि 14 सितंबर को भानु मालिक पुत्र अजमेर सिंह व अभिषेक सांगवान दोनों युवक उसे जबरन एक मकान में ले गए। जहां उक्त युवकों ने महिला के साथ छेड़छाड़ एवं जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया। तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। बीती रात चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी भानु मालिक उर्फ कुल्हड़ पुत्र अजमेर सिंह निवासी तिबडा रोड गली नंबर – 6 भूपेंद्रपुरी रेलवे रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 12 सितंबर को अपने दोस्त के जन्मदिन पार्टी में गया था जहां उसने अधिक शराब पी ली और नशे अपनी दोस्त के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। द्वारा आरोपी के विरुद्ध आगम विधि कार्रवाई शुरू कर दी है व उसके साथी की तलाश की जा रही है।