गाजियाबाद थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम द्वारा चोरी/छिनैती करने वाले 2 अभियुक्तों को छीने गये मोबाइल फोन व चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है
नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम द्वारा चोरी/छिनैती करने वाले 2 अभियुक्तों को छीने गये मोबाइल फोन व चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। इनके द्वारा 12 सितंबर को महागुन सोसायटी डूंडाहेड़ा गांव के पास गांव के एक व्यक्ति से मोबाइल छीना गया था। जिसका मुकदमा थाने पर दर्ज है। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा तभी से उनकी तलाश की जा रही थी। रविवार को पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों रीतिक पुत्र अशोक व रोहित उर्फ काले पुत्र नरेंद्र दोनों ही हाल निवासी बिहारीपुर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक को मुखबिर की सूचना पर सेवियर समिति के सामने खाली पड़े स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से उक्त घटना में छीना हुआ मोबाइल, 2820 रुपए व थाना इंदिरापुरम क्षेत्र से चुराई गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों आसपास के क्षेत्र में घूमते रहते हैं। जो महिला या पुरुष कोई फोन या ज्वेलरी पहने होते हैं। हम धीरे से उनके पास जाकर उनका मोबाइल या ज्वेलरी को छीन लेते हैं। तथा रहा चलते व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि उनसे जो मोटरसाइकिल मिली है वह मोटरसाइकिल उनके द्वारा थाना इंदिरापुरम क्षेत्र से चोरी की गई थी। तथा पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने इस मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट बदल दी थी। इस मोटरसाइकिल के द्वारा इन दोनों मिलकर महागुन सोसायटी के पीछे से कुछ दिन पहले एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीन लिया था जो इन मिला है। यह वही मोबाइल फोन है। पुलिस द्वारा दोनों के विरुद्ध आग्रमि विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।