
फरीदाबाद। रेलवे के अंडर ब्रिज के नीचे बारिश का पानी भर जाने से शहर में बड़ी दुर्घटना हो गई। अंडर ब्रिज के नीचे से एक कर गुजर रही थी। कार चालक अंदाजा नहीं लगा पाये की पानी कितना गहरा है, और कार आगे बढ़ा दी अचानक कार पानी में पूरी डूब गई। इस हादसे में कार में सवार एचडीएफसी बैंक मैनेजर पुण्यश्रेय शर्मा और कैशियर विराज द्विवेदी की मौत हो गई। घटना की सूचना मंत्री पुलिस मौके पर पहुंचे। किसी तरह दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी होने पर लोगों में हड़कंप मच गया। और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।