लोनी में लगातार हो रही बारिश के कारण बारिश से कमरे की छत गिरी, विधवा मां की मौत दो बेटियां घायल

0
38
          नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                          लोनी में लगातार हो रही बारिश के कारण बारिश से कमरे की छत गिरी, विधवा मां की मौत दो बेटियां घायल
लोनी। क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण बॉर्डर थाना क्षेत्र की परमहंस कालोनी एक मकान भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी की दो बेटियां घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सुंदरी देवी ( 52) पत्नी स्वर्गीय अशोक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतका घर में अपने बेटों राजन (24) व सागर (14) और तीन बेटियों वर्षा (20) प्रीति (15) व लक्ष्मी के साथ-साथ रहती थी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में मां, बेटियों को अस्पताल पहुंचाया था।
शुक्रवार की सुबह परमहंस कालोनी में रहने वाली सुंदरी देवी का मकान क्षेत्र में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण भरभराकर गिर गया। घटना की सूचना पड़ोसियों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मलवे में दबी मां- बेटियों को बाहर निकाला। और उन्हें ‌दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डाक्टरों द्वारा सुंदरी देवी को मृत घोषित कर दिया गया। सुंदरी के पति की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी। मृतका परिवार चलाने के लिए घरों में काम करती थी।
दो कमरों के मकान में रहता था परिवार
मृतका का दो कमरों का मकान है। गुरूवार की रात को एक कमरे में दोनों भाई राजन और सागर सोए थे। मृतका दूसरे कमरे मे अपनी बेटियों के साथ सो रही थी कि शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे अचानक कमरे का छत और दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसके के चलते मां और बेटियां मलबे में दब गई। चीख – पुकार की आवाज पड़ोसी जाग गए। पड़ोसियों और परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मलवे में दबी मां बेटियों को बाहर निकाला व अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सुंदरी को मृत घोषित कर दिया। वर्षा व लक्ष्मी का अस्पताल में इलाज जारी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here