मथुरा:सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत टैंक चौराहे पर झगड़े के दौरान एक सिपाही को गोली मार दी गई गर्दन में गोली लगने से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है सिपाही

0
68
           संवाददाता जन वाणी न्यूज़                                                             मथुरा। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत टैंक चौराहे पर झगड़े के दौरान एक सिपाही को गोली मार दी गई। गोली सिपाही की गर्दन पर लगी है। इसी बीच वहां से गुजर रहीं महिला थाना प्रभारी ने सड़क किनारे पड़े सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सिपाही की हालत गंभीर है। सिपाही बदायूं पुलिस लाइन में तैनात है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में चचेरा भाई और पड़ोसी हैं। पिता ने चार लोगों के रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दो आरोपियों को को गिरफ्तार कर किया है। रोशन विहार कालोनी, लक्ष्मी नगर, थाना जमुनापार निवासी अजीत कुमार बदायूं जिले में सिपाही तैनात है। अजीत कुमार दस दिन की छुट्टी पर अपने घर मथुरा आया हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में वह घर से करीब साढ़े नौ बजे बाइक लेकर निकला था। उसके साथ उसके दो दोस्त सौरभ और अनूप भी थे। रास्ते में रात करीब सवा 12 बजे टैंक चौराहे के पास उसके चार पड़ोसी युवक मिल गए। आरोप है कि यहां चारों का सिपाही अजीत कुमार से झगड़ा हो गया। इस बीच आरोपी अनिल चौधरी ने सिपाही अजीत को गोली मार दी। गोली अजीत के गले में लगी जिससे वह जमीन पर गिर गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस बीच वहां से गुजर रही महिला थाना प्रभारी रंजना सचान ने खून से लथपथ पड़े सिपाही अजीत को देखा। उन्होंने सिपाही को लहुलुहान हालत में तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने आरोपियों की तलाश में चार टीमों का गठन किया है। सीओ सिटी प्रवीन मलिक ने बताया कि दो आरोपी नीरज और अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीमें अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। सिपाही के पिता ने बताया कि बेटे के दोस्त अनूप निवासी प्रीति विहार कालोनी और सौरभ निवासी रोशन विहार से जानकारी मिली कि अजीत को टैंक चौराहे पर पूर्व में हुए विवाद को लेकर अनिल निवासी मीरा विहर, अनिल निवासी जमुनापार, नीरज निवासी जमुनापार और अमित फौजी निवासी बालाजी पुरम ने तमंचे से गोली मारी है। सिपाही अजीत अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here