जन वाणी न्यूज़। लखनऊ। अब दूसरों की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों की खैर नहीं। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है की अवैध कब्जा किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं। जनपद के जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व कमिश्नरों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। की अवैध कब्जों के मामलों को सूचीबद्ध कर उन पर ठोस कार्रवाई की जाए। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध कब्जे के सभी मामलों को सूचीबद्ध करते हुए अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई तेज करें। अवैध कब्जा किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है। इसमें जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्रवाई की जाए। कब्जा हटाने की कार्रवाई के साथ ही अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफ.आई.आर. भी पंजीकृत कराई जाए