शिकायतों के आधार पर एसडीएम के आदेशानुसार गैस एजेंसियों की हुई जांच

0
46
रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                       शिकायतों के आधार पर एसडीएम के आदेशानुसार गैस एजेंसियों की हुई जांच
लोनी। मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत गैस एजेंसियों पर घरेलू गैस सिलेण्डरों में घटतौली करके उपभोक्ताओं को दिये जाने की प्राप्त शिकायतों पर उपजिलाधिकारी लोनी के निर्देशानुसार आपूर्ति विभाग एवं विधिक माप विज्ञान विभाग की संयुक्त टीम से गैस एजेंसियों की जांच की गयी। जांच टीम द्वारा मैसर्स अनमोल इण्डेन सेवा ग्राम असालतपुर फरूखनगर एवं मैसर्स भूमिका इण्डेन गैस सर्विस खन्ना नगर लोनी के गोदामों की ऐजेन्सी के मालिक मैनेजरों की उपस्थिति में आकस्मिक जाँच की गयी। जांच के दौरान टीम द्वारा 14.2 किग्रा के घरेलू एलपीजी सिलेण्डर एवं 19 किग्रा के कमर्शियल सिलेण्डर की रेण्डम आधार पर तौल करायी गयी। जाँच से सभी गैस सिलेण्डरों का वजन मानक के अनुरूप सही पाया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी लोनी राजेन्द्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत भविष्य में भी इस प्रकार समय समय पर अन्य गैस एजेंसियों की भी जांच की जायेगी। यदि किसी भी एजेंसी के गोदाम पर अथवा भरे गैस सिलेण्डरों की सप्लाई के दौरान यदि घटतौली की शिकायत की पुष्टि होती है तो एजेंसी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here