जन वाणी न्यूज़ कानपुर। उत्तर प्रदेश में एक महीने में दोबारा कानपुर में एक और ट्रेन हादसे को अंजाम देने की साजिश सामने आई है। रविवार रात को लगभग 8.30 बजे भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे लाइन पर रखे एलपीजी से भरे सिलेंडर से टकरा गई। खैरियत यह रही कि ट्रेन से टकराने पर सिलेंडर फटा नहीं वरना रेल की पटरी धमाके से उखड़ जाती। और इंजन समेत बोगियां पटरी से उतर जाती। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को झाड़ियों में एक सिलेंडर, पेट्रोल की बोतल, माचिस और बारूद जैसी कई ज्वलनशील पदार्थ मिले हैं। सभी संदिग्ध वस्तुओं को जांच के लिए भेज दिया गया है। विभिन्न एजेंसी इस मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक इस घटना में सीमा पर की साजिश मानी जा रही है। यूपी एटीएस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। 10 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है