बिहार  के छपरा से  रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आयी है, यूट्यूब पर देखकर एक प्राइवेट अस्पताल के झोलाछाप डॉक्टर ने 15 वर्षीय किशोर का पथरी का ऑपरेशन कर दिया

0
123
रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़                                         छपरा। बिहार  के छपरा से  रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आयी है। यूट्यूब पर देखकर एक प्राइवेट अस्पताल के झोलाछाप डॉक्टर ने 15 वर्षीय किशोर का पथरी का ऑपरेशन कर दिया। बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे एंबुलेंस से पटना भेजा रास्ते में बच्चों की मौत हो गई। हैरान कर देने वाली बात यह है कि बच्चे के परिजनों का आरोप है कि निजी नर्सिंग होम के फर्जी डॉक्टर अजीत ने 15 वर्षीय गोलू का पथरी का ऑपरेशन यूट्यूब देख कर किया। बच्चों के परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here