मोदीनगर को मिली वर्ल्ड क्लास वेटलिफ्टिंग एकेडमी; 9 से13 सितंबर तक विमेंस वेटलिफ्टिंग जोनल लीग का भी आगाज, 10 राज्यों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

0
43

जन वाणी न्यूज़ 

गाजियाबाद। जनपद के मोदीनगर शहर में 9 सितंबर से 13 सितंबर के तक खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की अस्मिता योजना के तहत वूमेन्स वेटलिफ्टिंग जोनल लीग प्रतियोगिता होने जा रही है। शनिवार को इसको लेकर एक स्थानीय रेस्टोरेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. पवन सिंघल ने जोनल लीग को लेकर पत्रकारों को जानकारी दी। डॉ. सिंघल के अनुसार इस वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में नॉर्थ इंडिया से करीब 10 राज्यों के महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर ओलंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू, इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष सहदेव यादव और वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती सबीना यादव मौजूद रहेंगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडियन वूमेन वेटलिफ्टिंग के राष्ट्रीय कोच और द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित विजय शर्मा ने भी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में खेलो इंडिया वूमेन वेटलिफ्टिंग जोनल लीग में करीब 266 महिला वेटलिफ्टर भाग लेंगी और उत्तर प्रदेश से करीब 600 प्रतियोगी वेटलिफ्टर खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। शर्मा ने बताया कि विमेंस की 10 भार श्रेणी में प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी।

नौ सितंबर को जोनल लीग प्रतियोगिता का मोदीनगर में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस श्रीराम वेटलिफ्टिंग एकेडमी की भी शुरुआत की जा रही है। यह अकादमी उत्तर प्रदेश में पहली ऐसी एकेडमी है जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इनता ही नहीं वेट लिफ्टिंग में प्रयोग होने वाले सभी उपकरण स्वीडन से मंगाए गए हैं। इसके अलावा वेट ट्रेनिंग, जिम्नेजियम,सोना बाथ, आईस बाथ,स्टीम बाथ के अलावा फिजियोथैरेपी जैसी वर्ल्ड क्लॉस सुविधाओं से लैस है, यह एकेडमी। इस एकेडमी के बनने से मोदीनगर के साथ-साथ गाजियाबाद जनपद व आसपास के जनपदों के खिलाड़ियों में इसको लेकर काफी उत्साह वह खुशी का माहौल है। क्योंकि अब खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग के लिए दूसरे प्रदेशों की पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। खिलाड़ियों को अपने क्षेत्र में रहकर ही वर्ल्ड क्लास की की ट्रेनिंग मिल सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here