नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ लोनी। थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। बॉर्डर क्षेत्र की निवासी निवासी एक युवती द्वारा, आशीष उर्फ आसिफ द्वारा पिछले एक वर्ष से पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने एवं मारपीट करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई । युवती द्वारा बताया गया है कि आशीष उर्फ जाहिद शादी का झांसा देकर काफी दिनों से उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बना रहा था। उसके द्वारा शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने युवती के साथ जमकर मारपीट की और शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़ित अप ने की लिखित शिकायत पुलिस को की पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया। और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है ।