नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता/जन वाणी न्यूज़ निवाड़ी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुठरी गांव एक व्यक्ति द्वारा द्वारा अपने भाईयों व उनके पुत्रो से जानमाल खतरा बताया गया है । प्रकरण के सम्बन्ध में जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया है कि शिकायतकर्ता सुरेश कुल चार भाई है। इनके पिता की मृत्यु हो चुकी है एवं इनकी माता जीवित है । सभी भाईयों एवं माता द्वारा अलग- अलग दो भूमि पर कृषि की जाती है । सुरेश कुल 4 बीघे पर कृषि करता है। जबकि इनके भाई कुछ अधिक भूमि पर कृषि कार्य करते है। इनके बीच कोई आपसी बटवारा नही हुआ है । सुरेश द्वारा स्वयं के पास कम भूमि होने तथा भाईयों के पास अधिक भूमि होने के सम्बन्ध में शिकायत कर जांच की मांग की गई है । सुरेश व इनके भाई व भतीजों के मध्य वर्ष-2012 में बम्बे से पानी छोड़ने को लेकर आपस में झगड़ा/मारपीट हुई थी जिसके सम्बन्ध में तत्समय इनके द्वारा एक अभियोग पंजीकृत कराया गया था । बाद में आपसी समझौते के आधार पर न्यायालय से यह अभियोग समाप्त करा दिया गया था । सुरेश के पुत्र की मृत्यु सितम्बर-2023 में दुर्घटना में हुई थी जिसके सम्बन्ध में भी यह पुनः जांच चाहते है । आवेदक द्वारा प्रस्तुत किये गये सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच की जायेगी । पारिवारिक विवाद को देखते हुए थाना निवाड़ी द्वारा उक्त प्रकरण में निरोधात्मक कार्यवाही की गई है । अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।