
अमरा खैरा तिराहे के समीप बीयर की दुकान के पास अमन व प्रदीप राजभर की चाय व पान की दुकान है। आरोप है कि संदीप उर्फ गोलू यादव दुकान पर पहुंचा। उसने सिगरेट ली और बगैर पैसे दिए ही जाने लगा। जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो इसको लेकर दुकानदारों व संदीप के बीच कहासुनी और मारपीट हो गई। शोर-शराबा सुनकर गांव वाले वहां पहुंच गए और संदीप की पिटाई कर दी। इससे गुस्साए संदीप यादव ने आधे घंटे बाद फिर से वहां पहुंचकर तमंचे से दुकानदार पर फायर कर दिया। लेकिन गोली मिस हो गई। उसने फिर दोबारा फायर किया इसके बाद वह फायरिंग करते हुए चितईपुर की ओर भाग निकला।