प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर समय से मदद और अपराध की रिपोर्ट करने के लिए यूपी -112 द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग हेतु जन जागरूक अभियान एक पहल की शुरुआत 12 अगस्त से की गई है
रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ लखनऊ। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर समय से मदद और अपराध की रिपोर्ट करने के लिए यूपी -112 द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग हेतु जन जागरूक अभियान एक पहल की शुरुआत 12 अगस्त से की गई है। इस अभियान के तहत लोगों को दूसरे की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति जिनका घटना से कोई संबंध नहीं और उनके द्वारा प्रकरण की सूचना दी जा रही है, ऐसे व्यक्तियों को यूपी -112 द्वारा प्रकाशित पत्र व स्मृति चिन्ह से कॉलर को सम्मानित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अर्जुन खन्ना थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद द्वारा यूपी- 112 पर 24 अगस्त को शाम 3:17 बजे सूचना दे गई की एक महिला जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष है । पेड़ के पास बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है। सूचना पर पर्व 1859 जनपद गौतम बुध नगर के पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर महिंद्रा के संबंध में जानकारी भी महिला मंदबुद्धि प्रतीत हो रही थी। वह अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी। महिला के हाथ पर एक मोबाइल नंबर गुदा हुआ था जिस पर कॉल करने से ज्ञात हुआ यह नंबर महिला के पिता संजीत का है। उन्होंने बताया कि मेरी बेटी कम से लापता है। पिता को मौके पर बुलाकर लड़की को उनके सुपूर्द किया गया। श्रीमती मीरा रावत अपर पुलिस महानिदेशक यूपी- 112 द्वारा जनपद गाजियाबाद निवासी अर्जुन खन्ना को चिन्हित कर उनके घर जनपद गाजियाबाद में प्रकाशित पत्र वह स्मृति चिन्ह भिजवाकर सम्मानित कराया गया।