रविंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता/ जन वाणी न्यूज़
प्रेमिका के द्वारा शादी का दबाव बनने पर प्रेमी ने दोस्त की सहायता से किडनेप किया और मौत घाट उतार दिया
फतेहपुर। पुलिस ने युवती सरिता देवी ( 24) की हत्या का खुलासा कर दिया है। दर असल सरिता की हत्या उसके प्रेमी अजय ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपहरण करने के बाद बेरहमी के साथ की थी। पुलिस ने उसके प्रेमी अजय व उसके दोस्त लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। युवती का अपहरण करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। सरिता व अजय के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। इसके लिए वह अपने प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी। लेकिन उसका प्रेमी अजय शादी नहीं करना चाह रहा था। जिसके कारण अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अजय ने अपने दोस्त लालसिंह के साथ मिलकर पहले तो प्रेमिका सरिता का अपहरण किया। फिर दोनों ने मिलकर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। और शव को नाले में फेंककर फरार हो गए।