
गुवाहाटी। असम के मोरीगांव जनपद में रविवार शाम भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। भूकंप के कारण प्रदेश में कहीं से भी जान माल की हानि की कोई खबर नहीं है।
भारतीय सिस्मोलॉजी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक असम के मोरीगांव जिले में 6 बजकर 51 मिनट 52 सेकेंड पर भूकंप का झटका महसूस किया गया।भूकंप का केंद्र असम के मोरीगांव जिला में 23 किलोमीटर जमीन के नीचे स्थित था। भूकंप का एपीक सेंटर 26.25 उत्तरी अक्षांश तथा 92.39 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।
भूकंप के झटके महसूस होते ही सनसनी फैल गयी। और लोग अपने -अपने घरों से बाहर निकल आए। असम समेत पूरा पूर्वोत्तर भूकंपीय जोन 5 के अंतर्गत आता है। जिसके कारण यहां आए दिन भूकंप के झटके महसूस किये जाते रहते हैं।