जन वाणी न्यूज़ अम्बेडकरनगर। गन्ने के खेत में युवक की नग्न अवस्था लाश मिलने से सनसनी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की शिनाख्त संदीप (27) के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने युवक संदीप संदीप की दो प्रेमिकाओं को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई जांच में घटना के समय दोनों प्रेमिकाएं घटना के समय खेत में ही मौजूद थी। मृतक के साथ सेक्स करने के बाद दोनो ने मिलकर चाइनीज़ टार्च सिर में मारकर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी। और लाश को बिना कपड़ो के ही नग्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गई थी। पुलिस ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में युवतियों ने बताया कि संदीप उन्हें आए दिन ब्लैकमेल करता था। इससे आहत होकर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी।