जन वाणी न्यूज़ गोंडा। पत्नी द्वारा बेतहाशा खर्चा करने से परेशान आकर पति ने पत्नी की गर्दन काटकर हत्या दी। इतना ही नहीं उसने बेरहमी से लाश के 6 टुकड़े किए जिन्हें अलग – अलग जिलों में जाकर ठिकाने लगाया ।
गोंडा जिले के निवासी दयाल कुमार ने अपनी पत्नी गुड़िया पांडे के खर्चो से परेशान होकर पत्नी की हत्या कर दी। और उसकी लाश के ड्रिल मशीन से 6 टुकड़े किए। टुकड़े करने के बाद आरोपी ने अलग-अलग जिलों में शरीर के अंगों को ठिकाने लगाया। दोनों हाथ बलरामपुर में, सिर व धड अयोध्या की सरयू नदी में फेंक दिये। अब कातिल पति को पुलिस ने पकड़ा तो उसने बताया की गुड़ियां पांडे उसकी तीसरी पत्नी थी। एक साल पहले ही उसने गुड़िया से शादी की थी। कमाई कम थी, मगर पत्नी के खर्च बहुत थे ऐसे में उसने हत्या कर पत्नी से पीछा छुड़ा लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस उसके निशानदेही पर अलग-अलग स्थान पर फेके गए शरीर के अंगों को तलाश कर रही है।