जन वाणी न्यूज़ नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार देर रात जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए नौ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है। नेशनल कांफ्रेंस मैं भी 18 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बता दें कि दोनों पार्टियों के बीच 26 अगस्त को सीट शेयरिंग फार्मूला तय हो गया था। तय फार्मूला के मुताबिक जम्मू कश्मीर की की 90 सीटों में से 51 पर नेशनल कांफ्रेंस एवं 32 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। दो सीटें सीपीआई (एम) और पैंथर्स पार्टी को मिली है। जबकि 5 सीटों पर फ्रेंडली फीट होगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, सलमान खुर्शीद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हामीद कर्रा आदि नेताओं ने श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया फारुख का अब्दुल्ला के घर जाकर मुलाकात की थी। नेताओं के बीच कई घंटे तक चली मीटिंग के बाद सीट बंटवारे पर सहमति बन गई थी। कांग्रेस के 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट निम्न प्रकार है। 1. त्राल से सुरेंद्र सिंह चन्नी 2. देवसर से अमानुल्लाह मंटो 3. डुरु से गुलाम अहमद मीर 4. अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सईद 5. इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह 6. भद्रवहा से नदीम शरीफ 7. डोडा से शेख रियाज 8. डोडा पश्चिम से डॉक्टर प्रदीप कुमार भगत 9. बनिहाल से विकार रसूल वानी को उम्मीदवार घोषित किया गया है। जबकि नेशनल कांफ्रेंस द्वारा अपने 18 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है।