जन वाणी न्यूज़ नोएडा। गत 9 जुलाई को हुई नर्स निधि की हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस में इस मामले में नर्स के एक दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्स निधि की बुलंदशहर के रहने वाले अंकित भाटी से दोस्ती थी। अंकित निधि से शादी करना चाहता था। लेकिन निधि इसके लिए तैयार नहीं थी। और उसकी शादी कहीं और पक्की हो चुकी थी। अंकित अनुसार उसने निधि को काफी समझाया बुझाया मगर निधि शादी करने को राजी नहीं हुई। जिस पर अंकित ने गुस्से में आकर निधि की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में निधि के भाई द्वारा हादसे में मौत की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण गोली लगने से होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच की तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी अंकित भाटी को गिरफ्तार कर लिया है। और उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।