जन वाणी न्यूज़ मुजफ्फरनगर। मंदिर की मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करने से मना करने पर तीन युवकों ने मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार। पुजारी की तहरीर पर तीन युवकों के विरुद्ध नामजद हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मीरपुर स्थित योग माया मंदिर में घुसकर कुछ लोगों ने पुजारी अनुराग शर्मा पर फावड़े से सिर पर वार कर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी युवक मंदिर की मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे पुजारी ने मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करने से मना किया तो उन्होंने पुजारी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुजारी ने बताया कि कि आरोपी पंकज वह उसके साथी यश और अमित मंदिर में घुस आए, तथा मंदिर में लगी मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे उसके पुजारी के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उक्त तीनों ने मिलकर उसको पाठक लिया। और फावड़े से सिर पर वार कर दिया जिससे उसको गंभीर चोट आई है। इस मामले में पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।