जन वाणी न्यूज़ पिलखवा। नगर पालिका परिषद की निराश्रित गौशाला में चार दिन पहले एक गोवंश की मौत के मामले में हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने हंगामा किया था। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग जाम होने पर धौलाना एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। पालिका परिषद के अध्यक्ष विभु बंसल ने घटना की निष्पक्ष जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया था। इस समिति की अध्यक्ष कर निर्धारण अधिकारी ऋचा श्रीवास्तव के साथ राजस्व निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ,देवेंद्र सिंह ,नरेश कुमार शर्मा आदि ने आज गौशाला पहुंच करके जांच आरंभ कर दी। जांच के समय जल अवर अभियंता अनुज सागवान, पशु चिकित्सक राजपाल सिंह पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक दीपक शर्मा आदि भी उपस्थित थे।जानकार सूत्रों की मन तो टीम द्वारा जांच कर ली गई है। एक-दो दिन में यह अपनी रिपोर्ट पालिका को सौंप देगी।