मेरठ में कारोबारी के घर में परिजनों को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर 50 लख रुपए की डकैती

0
48
रविंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़                                          मेरठ। कारोबारी के घर में गन पॉइंट परिजनों को बंधक बनाकर पिटाई की बदमाशों ने डाली डकैती। बदमाशों ने ढाई घंटे तक घर खंगाल कारोबारी के घर से लाखों रुपए की नगदी कीमती सामान में सोने चांदी के जेवरात ले गए। हथियारों से लैस 11 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम ढाई घंटे तक घर में जमकर की लूट- पाट । घर से करीब 50 लाख रुपए की नगदी में सोने चांदी के जेवरात लौट कर फरार हो गए। उक्त घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करीमनगर की है। रेशम के बड़े कारोबारी शादाब अंसारी परिवार सहित करीमनगर में रहते हैं। शादाब अंसारी ने बताया कि उसकी रोड पर दुकान है और पीछे घर है। दुकान के पीछे से रास्ता घर के लिए जाता है। बुधवार रात हथियारों से लैस 11 बदमाश दुकान पर आए। दो बदमाश हथियारों के बल पर मुझे घर के अंदर ले गए। उनके पीछे 6 लोग और घर में घुस आए, तथा तीन लोग दुकान का शटर गिरकर बाहर खड़े हो गए। कारोबारी शादाब ने बताया घर में घुसे बदमाशों ने गन पॉइंट पर लेकर घर के सभी सदस्यों और बच्चों को एक कमरे में कर दिया। शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों द्वारा सब की पिटाई की गई। सभी को कमरे के अंदर ले जाकर हाथ पैर बांध दिए गए। बदमाशों द्वारा अलमारी की चाबियां ले ली गई और ढाई घंटे तक जमकर घर को खंगलते रहे। इस दौरान बदमाश नगदी, सोने चांदी के जेवरात आदि मिलाकर लगभग 50 लख रुपए लूट कर ले गए। पीड़ित कारोबारी के परिजनों ने बदमाशों के जाने के बाद जैसे तैसे अपने आप को बंधन मुक्त किया। तत्काल पड़ोस में रहने वाले भाई हाजी महबूब के यहां पहुंचे। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी भाई को दी। तुरंत ही घटना की सूचना 112 पर कॉल कर पुलिस को दी गई। सूचना देने के बाद इंस्पेक्टर लोहिया नगर, इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट,सीओ कोतवाली आशुतोष, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। शादाब के बड़े भाई हाजी महबूब ने बताया है कि बदमाशों द्वारा धमकी दी गई अगर पुलिस को सूचना दी तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। जाते वक्त बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर भी निकाल ले गए ताकि उनकी शिनाख्त ना हो सके। शादाब ने बताया कि बदमाशों ने घटना को अंजाम देते समय बेटे की कनपटी पर पिस्टल सटा दी थी। घटना के समय घर में कारोबारी की पत्नी शबाना, मां शाजिया, पिता मकसूद, 15 वर्षीय बेटी बीनिया, 5 साल की बेटी आलिया 10 साल का बेटा अरशान मौजूद थे। घर में घुसते ही बदमाशों ने बेटे अरशान की कनपटी पर पिस्टल सटा दी थी‌। और डकैती डालते रहे। बदमाश बाइकों पर सवार होकर आए थे। बता दे कि यह घटना जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई। सूचना पर सपा विधायक रफीक अंसारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से आति शीघ्र घटना का खुलासा करने की मांग की है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कारोबारी के घर लूट की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी चेक किया जा रहे हैं।
वारदात के बाद घर के अंदर बिखरा हुआ सामान
अलमारी के खुले पड़े ताले वह बिखरा हुआ सामान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here