by Jan Vani news.
जन वाणी न्यूज़
गया बिहार। शहर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मुलाक़ात को उसके कमरे में आए प्रेमी को परिजनों ने देख लिया। जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गौरव कुमार (20) रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके कमरे में चला गया था। उसे वह उसकी प्रेमिका को परिजनों ने प्रेमालाप करते पकड़ लिया। गांव के लोग इकठ्ठा हुए। उसे रस्सी से बांध लिया गया। दर्जनों लोगो ने गौरव की लोहे क़ी रॉड और लाठियों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस द्वारा इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। और लड़की के चचेरे भाई पंकज कुमार व पिता अशोक राम को हत्या क़ी धाराओं में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से रस्सी, डंडे, लोहे क़ी रॉड व 2 कंडोम बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा बाकी आरोपियों की तलाश रही जारी है।