पीड़ित राहुल वीर गुर्जर जन वाणी न्यूज़
भरतपुर: उच्चैन थाने में एक युवक राहुल वीर गुर्जर ने नदवई के पूर्व विधायक और एक व्यक्ति के खिलाफ जमीन हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। राहुल ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना और नीरज लोहिया ने धोखे से उसकी मां की जमीन हड़प ली। जब उनसे पैसे मांगे तो पूर्व विधायक ने उसे और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी।
राहुलवीर गुर्जर खोहरा गांव तहसील बयाना के रहने वाले हैं। राहुल मुताबिक के मुताबिक पूर्व नदवई विधायक के पास उसका आना जाना था। जिससे उसका पूर्व विधायक से मेल-जोल हो गया। राहुलवीर की माता रामदेई की तुहिया पट्टी उच्चैन में जमीन है। वह जमीन भरतपुर बयाना मेगा हाईवे से लगी हुई है। पूर्व विधायक जोगिंदर अवाना और नीरज लोहिया निवासी मोहियापुर नोएडा दोनों ने मिलकर रामदेई के नाम से 9 लाख 18 हजार 5 सौ 40 रुपये का चेक काट दिया। लेकिन वह चेक रामदेई को नहीं दिया। उन्होंने धोखाधड़ी से रामदेई की जमीन हड़प ली।
राहुलवीर के बार-बार पैसे देने की कहने के बाद भी उसे उसकी जमीन के पैसे नहीं मिले। बार-बार तकादा करने पर पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने धमकी दी कि हमें यह जमीन लेनी थी जो हमने ले ली। अब अगर पैसे का तकादा किया । तो तेरा भाई जो शिक्षा विभाग के LDC है। उसे नौकरी से निकाल कर घर बैठा दूंगा। साथ ही इतने झूठे मुकदमे लगवाऊंगा की तेरी और तेरे भाई की जिंदगी जेल में सड़ जाएगी। साथ ही पूर्व विधायक ने राहुलवीर को जान से मारने की धमकी दी है।