64 प्रतिशत से कम ईपी रेशियो वाले मतदेय स्थलों का ईपी रेशियो बढ़ाने पर दिया जाएं ध्यान: मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा आईएएस

0
12

 

जन वाणी न्यूज़ 

 by Jan Vani news 

ईपीआईसी कार्ड बनाने के दौरान फोटो का रखा जाएं विशेष ध्यान: मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा आईएएस

समस्त इआरओ, एईआरओे एवं ​बीएलओ को दिया जाएं क्रमवार विशेष प्रशिक्षण: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा आईएएस की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारियों के सम्बं​ध में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक से पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा आईएएस का जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारियों के सम्बं​ध में रिर्पोट प्रेषित की गई। जिसमें बताया गया कि आयोग द्वारा जनपद गाजियाबाद हेतु कुल 5 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं 26 सहा निर्वा रजि अधिकारीगण अधिसूचित हैं, तथा वर्तमान में समस्त पदों के सापेक्ष तैनाती है। नवनियुक्त सहा निर्वा रजि अधिकारीगण का प्रशिक्षण सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 16 अगसत से 18 अगस्त तक दिया जाना प्रस्तावित है। जनपद में कुल 3195 बीएलओ तथा 276 सुपरवाइजर नियुक्त हैं, जिनका प्रशिक्षण 18 अगस्त से 20 अगस्त तक तहसील स्तर पर 50 की संख्या तक ग्रुप बना कर दिया जाना प्रस्तावित है। बीएलओ एप के माध्यम से प्राप्त बीएलओ रजिस्टर छपवाये जाने एवं पैन क्रय किये जाने हेतु सम्बन्धित फर्मों को कार्यादेश जारी कर दिया गया है। आनेवाली 18 अगस्त से 20 अगस्त तक रजिस्टर एवं पैन बीएलओ को वितरित कर दिये जायेंगे। प्रशिक्षण के दौरान समस्त बीएलओ को निर्देशित किया जायेगा कि वह अपने से सम्बन्धित मतदाता सूची की गहनता से जाँच कर लें तथा खराब क्वालिटी की फोटो एवं लाजिकल एरर को ठीक कराने हेतु सम्बन्धित मतदाता से फार्म 8 भरवा लें। जेण्डर रेशियो, ईपी रेशियो को सुधारने एवं पीडब्लूडी मतदाताओं का पंजीकरण कराने हेतु सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिये गये है, जिसमें बताया गया है कि ऐसे मतदेय स्थल जिनमें निरन्तर पुनरीक्षण-2024 के दौरान फार्म-6 एवं 7 की संख्या शून्य अथवा 5 तक है का चिन्हांकन करते हुए उनके बीएलओ के साथ बैठक कर उनके रजिस्टर की जाँच कर उन्हें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के दौरान फार्म एकत्रित कराना। ऐसे मतदेय स्थल जहाँ जेण्डर रेशिया जनपद के जेण्डर रेशियो 811 से कम है। उनमें महिला मतदाताओं का अधिक से अधिक पंजीकरण कराने हेतु बीएलओ एवं आंगनवाडी के सहयोग से फार्म एकत्रित कराना। ऐसे मतदेय स्थल जहाँ ईपी रेशियो 64 प्रतिशत से कम है उन मतदेय स्थलों पर अधिक से अधिक फार्म एकत्रित कर ईपी रेशियो को बढाना। 18-19 आयुवर्ग के पात्र व्यक्तियों को मतदाता बनाये जाने हेतु विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले विश्वविद्यालय, हास्टल, औद्योगिक क्षेत्र आदि में डेडीकेटिड एईआरओ के सहयोग से बीएलओ के माध्यम से अधिक से अधिक फार्म प्राप्त कराना तथा मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत ऐसे स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कराना। विधानसभा क्षेत्रवार अनप्रोसेस फार्म का निस्तारण करना एवं अस्वीकृत किये जाने वाले फार्मों के कारणों की जाँच करना तथा जिनमें संशोधन सम्भावित है, उन्हें बीएलओ के माध्यम से संशोधित कर स्वीकृत करने सम्बन्धी कार्यवाही। वर्तमान मतदाता सूची में डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या की जाँच करते हुए उन मतदाताओं के नाम अपमार्जन करना एवं रिपीट एपिक सम्बन्धी प्रकरणों को खत्म करना। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान पीडब्लूडी मतदाताओं का चिन्हांकन करना एवं ऐसे मतदेय स्थल जहाँ पीडब्लूडी मतदाताओं की संख्या 5 के मध्य है, उनके बीएलओ के साथ बैठक कर दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण कराना। मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को विधान सभावार मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन हेतु तैनाती दिनांक 17 अगस्त तक पूर्ण कर निर्धारित अवधि में सत्यापन करा लिया जायेगा। जनपद में 1400 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले कुल 37 मतदेय स्थल हैं, जिनके सम्भाजन स्थलीय सत्यापन स्वंय ईआरओ द्वारा कराने के उपरान्त सावधानीपूर्वक किया जायेगा। ऐसी बहुमंजिली भवनों / ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी का चिन्हांकन किया जा रहा हैं जहाँ 300 से अधिक मतदाता निवासरत हैं तथा मतदेय स्थल हेतु कक्ष उपलब्ध है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारियों की क्रियान्वयन रिर्पोट का अवलोकन करने के पश्चात कहा कि ऐसे मतदेय स्थल जहाँ ईपी रेशियो 64 प्रतिशत से कम है उन मतदेय स्थलों पर अधिक से अधिक फार्म एकत्रित कर ईपी रेशियो को बढायें। इसके साथ ही जनपद में 18-19 आयुवर्ग के पात्र व्यक्तियों को मतदाता बनाये जाने हेतु विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले विश्वविद्यालय, हास्टल, औद्योगिक क्षेत्र आदि में डेडीकेटिड एईआरओ के सहयोग से बीएलओ के माध्यम से अधिक से अधिक फार्म प्राप्त करें तथा मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत ऐसे स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित करायें। प्रचार—प्रसार के माध्यम से युवाओं में जागरूकता बढ़ायें। इसके साथ ही ईपीआईसी कार्ड बनाने के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाएं कि कार्ड पर फोटो साफ और सही आए। इसके साथ ही कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने हेतु समस्त इआरओ, एईआरओे एवं ​बीएलओ को दिया जाएं क्रमवार समय—समय पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाये। सभी ईआरओ अपने एईआरओ और सभी एईआरओ अपने बीएलओं को प्रतिदिन उनके द्वारा किए गए कार्यांं की जानकारी लें और समय—समय पर उनकी रिर्पोट भी जांचे।

बैठक में मुख्य रूप से जिलाधिकारी, सभी एमडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम सहित सम्बंधित सभी एईआरओ और सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here