नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद।जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा महोदय गाजियाबाद के निर्देशानुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सिविल डिफेंस गाजियाबाद के डिप्टी कंट्रोलर रविन्द्र प्रताप और चीफ वार्डल ललित जायसवाल के नेतृत्व में सम्मानित वार्डन बंधुओं द्वारा *”हर घर तिरंगा”* कार्यक्रम के अंतर्गत एक तिरंगा स्कूटी बाइक रैली आज मंगलवार को शाम 4.00 बजे कवि नगर राम लीला मैदान से निकली गई। मुख्य अतिथि अतुल गर्ग सांसद और विशिष्ट अतिथि अभिनव गोपाल आईएएस मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया। रैली में 100 से अधिक स्कूटी और बाइक पर तिरंगा झंडा लगा कर सिविल डिफेंस गाजियाबाद के वार्डन राम लीला मैदान कवि नगर से हापुड़ रोड होते हुए ठाकुर द्वारा तिराहे पर शहीद चंद्रशेखर जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि करते हुए घंटाघर पर शहीद भगत सिंह जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि करते हुए अंबेडकर रोड से होली चाइल्ड चौराहा से फ्लाई ओवर से होते हुए वापिस कवि नगर रामलीला मैदान पर समाप्त की। इस अवसर पर ललित जायसवाल चीफ वार्डन, राजेंद्र मित्तल प्रतिनिधि सांसद, एडीसी गुलाम नबी, अनिल अग्रवाल प्रभारी डिप्टी चीफ वार्डन, राजेंद्र शर्मा डिविजनल वार्डन टाउन हॉल, ए के ठाकुर प्रभारी डिविजनल वार्डन राजेंद्र नगर, सुधीर कुमार प्रभारी डिविजनल वार्डन कलेौक्ट्रेट, अशोक कुमार, नवनीत कुमार, दिवांशु सिंघल, संध्या त्यागी, हर्ष वर्मा, शशीकांत भारद्वाज,सुनील गर्ग, राजन गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, वी के शर्मा, हर्षनाथ झा आदि अनेकों वार्डन ने सहयोग कर के रैली को सफल बनाया।