जिलाधिकारी ने किया विभाग की खराब रैंकिंग आने पर विभागाध्यक्ष/ नोडल अधिकारी को परनिन्दा पत्र जारी, मांगा स्पष्टीकरण

0
6
                 नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                            जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास व राजस्व कार्यों सम्बंधित—जुलाई माह) की बैठक आहूत
जिलाधिकारी ने किया विभाग की खराब रैंकिंग आने पर विभागाध्यक्ष/ नोडल अधिकारी को परनिन्दा पत्र जारी, मांगा स्पष्टीकरण
समयान्तराल में कार्य पूरा करें अन्यथा होगी विभागीय कार्यवाही: जिलाधिकारी
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास एवं राजस्व कार्यो से सम्बंधित—जुलाई माह) की समीक्षा बैठक आहूत हुई।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्यो से सम्बंधित) की बैठक के दौरान अतिरिक्त ऊर्जा, उद्यान, ऊर्जा, कृषि, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियन्त्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, दिव्यांगजन स​शक्तिकरण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, पंचायतीराज, पर्यटन, पर्यावरण व एवं जलवायु परिवर्तन, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, मत्स्त, महिला एवं बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, युवा कल्याण, लोक निर्माण, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता, श्रम एवं सेवायोजन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, सहकारिता, सिंचाई एवं जल संसाधन, लोक शिकायत विभागों से सम्बंधित परियोजनाओं में दिए गए लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ण/निस्तारण ना होने की स्थि​ति में सम्बधित विभागाधिकारी/नोडल अधिकारी से चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व से सम्बंधित) की समीक्षा बैठक के दौरान अवस्थापना, औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, आबकारी, आवास, उपभोक्ता सरक्षण एवं बाटमाप, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, खाद्य एवं रसद, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, नगर विकास एवं गरीबी उन्मूलन, परिवहन, भूतत्व एव खनिकर्म, राज्य कर, लोक शिकायत, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, सैनिक कल्याण, लोक शिकायत विभागों से सम्बंधित परियोजनाओं में दिए गए लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ण/निस्तारण ना होने की स्थि​ति में सम्बधित विभागाधिकारी/नोडल अधिकारी से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम जिस विभाग की रैकिंग खराब है और वे बैठक में उपस्थित नहीं है उन सभी की प​रिनिन्दा करते हुए प्रति​कूल प्र​विष्टि पत्र जारी करने हेतु आदेशित किया। साथ ही कहा कि कोई भी अधिकारी बिना उनकी अनुमति के जनपद छोड़कर नहीं जायेगा। इसके साथ ही जिस विभाग की ई रैकिंग आई है उनकी भी प​रिनिन्दा करते हुए प्रति​कूल प्र​विष्टि देने के आदेश दते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा कि उनकी ई रैकिंग क्यों आई? जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर रैंकिंग अंकित होने से पूर्व ही समयानुसार सम्बंधित सभी अपर जिलाधिकारी एक बार, उप—जिलाधिकारी दो बार, तहसीलदार चार बार, नायब तहसीलदार 8 बार बैठक करना सुनिश्चत करें, जिससे की समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरणों का पूर्ण निस्तारण किया जा सके। हमें अपने कार्य की प्रति ईमानदारी, कत्तर्व्यनिष्ठा और समयनिष्ठता रखनी है और इससे ही हमारी रैंकिंग टॉप पर हो जायेगी। शासनादेश अनुसार जन सेवा से करने से हमारे लक्ष्यों की पूर्ति हो जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, सभी एडीएम, सभी एसडीएम, सभी तहसीलदार, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, सम्बंधित विभागों के विभागध्यक्ष, नोडल अधिकारी/प्रतिनिधि, उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here