जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय, एनजीटी सहित समस्त आयोगों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आहूत

0
38
नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़                     
सभी प्रकरणों का नियमानुसार जल्द करायें निस्तारण: जिलाधिकारी
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में माननीय सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय, एनजीटी सहित सभी आयोगों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आहूत हुई।
जिलाधिकारी ने लम्बित प्रकरणों की ​प्राप्त रिर्पोट देखने के बाद सम्बंधित एडीएम, एसडीएम सहित अन्य सम्बंधित विभागाध्यक्षों से जानकारी प्राप्त की जिसमें उन्होने पाया कि कुछ रिटों में काउंटर, रिजॉइंडर और कुछ डिस्पोजल हो चुके है। कुछ प्रकरणों की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो प्रकरण निस्तारण की ओर है उन्हें जल्द निस्तारित किया जाए। और जो प्रकरण संज्ञान में नहीं हैं, उनका विवरण सम्बंधित न्यायालय से प्राप्त करें। सभी प्रकरणों का निस्तारण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में एडीएम ई, एडीएम एल/ए, एडीएम एफ/आर, अपर नगर आयुक्त, डीडीओ सभी एसडीएम, गूंजा सिंह जीडीए, सभी तहसीलदार, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण अधिकारी, एसीएमओ, प्रोबेशन अधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here