गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्रांतर्गत घड़ियों के शोरूम से 3 करोड रुपए कीमत की ब्रांडेड घड़ियां चोरी

0
43
वह शोरूम जहां से चोरों ने घड़ियां चराई

    नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़                  by Jan Vani   

         गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र में चोरों ने बीती रात गाड़ियों के एक शोरूम को निशाना बनाया। शोकेस व काउंटर शीशे तोड़कर 3 करोड रुपए मूल्य की कीमती घड़ियां चोरी कर ली। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कर मौके से फरार हो गए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू करदी है। स्टोर मालिक द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराई गई गाड़ियों की लिस्ट के मुताबिक चोर करीब 671 घड़ियां चुराए ले गए। चोरी गई गाड़ियों में ज्यादातर महंगी व ब्रांडेड है। शोरूम के मैनेजर मुकुल शर्मा ने बताया कि सुबह-सुबह 11:00 बजे जब वह स्टोर खोलने आए तो शटर टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि शोरूम सुबह 11:00 बजे खुल जाता है, और शाम को करीब 10:00 बजे बंद होता है। शनिवार रात को हम ठीक से लॉक लगा कर गए थे। शटर खुला पड़ा था काउंटर में शोकेस के शीशे टूटे हुए थे अलमारी खोली पड़ी थी। चोरों ने शोरूम से महंगे ब्रांड की लगभग सभी घड़ियों चोरी कर ली गई। मैनेजर ने बताया कि हमने सीसीटीवी फुटेज देखी है। चोरी की इस वारदात में लगभग सात आठ कर शामिल थे। दो चोर शटर के नीचे लाकर स्टोर में घुसे और थैली में घटिया भर ली चोरी हुई गाड़ियों की कीमत करीब 3 करोड रुपए के आसपास है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना इंदिरापुरम पर आज सुबह एक तारीख प्राप्त हुई इसके अनुसार कनवानी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पढ़ने वाले साईं क्रिएशन, जो घड़ियों का शोरूम है, में अज्ञात चोरों द्वारा शटर उखाड़ कर गाड़ियों की चोरी कर ली गई है। प्राप्त सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है। अति शीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here