जन वाणी न्यूज़ Jan Vani news Jan Vani news by Ravinder Bansal गाजियाबाद। हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्भूयक्ष भूपेंद्र उर्फ़ पिंकी चौधरी पर एनएसए लगाने की तैयारी। पुलिस आज करेगी न्यायालय में पेश। शनिवार को देर रात तक हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मधुबन बापूधाम थाने के बाहर हंगामा चलता रहा। हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी की गिरफ्तारी को गलत बताया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुस्लिम परिवारों को बांग्लादेशी बाता कर पीटने के मामले में पिंकी चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्र के मुताबिक पिंकी चौधरी पर पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई करने जा रही है। इससे पूर्व भी हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र और पिंकी चौधरी पर गाजियाबाद जनपद में 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पिंकी चौधरी की साहिबाबाद थाने में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। नए मामले में थाना बापूधाम में दर्ज की गई एफआईआर में कई गंभीर धाराएं लगाई गई है।