आजादी की सुबह की पहली चाय…’, मनीष सिसोदिया ने पत्नी के साथ चाय पीते हुए सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

0
61
जन वाणी न्यूज़                                      Jan Vani news                        
नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ चाय पीते हुए फोटो शेयर कर  लिखा है कि आजादी की सुबह की पहली चाय।दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है । 17 महीनों के बाद सिसोदिया जेल से बाहर आए है।पूर्व उप मुख्यमंत्री ने आज तड़के अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ चाय पीते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है। फोटो के साथ ही उन्होंने लिखा है, “आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद! वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है.”
मनीष सीबीआई ने गिरफ्तार किया था
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी मामले में सुनवाई के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया को जमानत दी है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। आम आदमी के नेताओं ने कहा है कि सच को दबाया नहीं जा सकता। आप पार्टी नेताओं ने सिसोदिया की रिहाई को लोकतंत्र व संविधान की क जीत बताया है।
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। इसके पश्चात 13 मार्च को उन्हें ईडी ने इसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया। जब से ही वह लगातार तिहाड़ जेल में थे। इस मामले में ईडी द्वारा अभी तक ट्रायल ने शुरू करने पर सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दी है। आम आदमी पार्टी के नेताओं का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से पार्टी को मजबूती मिलेगी। Jan Vani news 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here