जन वाणी न्यूज़ Jan Vani news लोनी। थाना बॉर्डर पुलिस में चेकिंग के दौरान दो युवकों को अवैध पिस्टल व कारतूस सहित गिरफ्तार क्या है। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान लोनी बॉर्डर चौकी क्षेत्र से दो युवकों को स्कूटी पर आते देखा और रुकवा कर तलाशी ली तो स्कूटी की डिग्गी के अंदर राखी एक 9 एमएम पिस्टल में दो जिंदा कारतूस बरामद हुए । पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवकों ने अपने नाम पता इस प्रकार बताए बोबी उर्फ बोबी पहलवान पुत्र मंगल सिंह निवासी मकान नंबर 280 उत्तरांचल कॉलोनी लोनी बॉर्डर व अरविंद पुत्र चंदगी राम निवासी गली नंबर 31 मीतनगर कॉलोनी थाना ज्योति नगर दिल्ली, युवकों ने बताया कि वह दोनों दोस्त हैं उन्होंने यह पिस्टल काफी दिन पहले मुस्तफाबाद दिल्ली में एक व्यक्ति से खरीदी थी। जिसका नाम पता वह नहीं जानते हैं। वह दूसरे लोगों पर रोब ग़ालिब करने के लिए यह पिस्टल रखते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।