भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा

0
69
जन वाणी न्यूज़                         Jan Vani news      नई दिल्ली। भारतीय पहलवान विनेश फौगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा। यह जानकारी विनेश फोगाट ने स्वयं सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है मां कुश्ती मेरे से जीत गई है मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब अलविदा कुश्ती 2021- 2024 उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी। बता दे की विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मुकाबला अपनी प्रतिद्वंद्वी पहलवान के विरुद्ध 5 -0 के अंतर से जीता था और वह ओलंपिक फाइनल के लिए क्वालिफाइड करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थी। विनेश फोगाट के इस ऐलान के बाद भारतीय कुश्ती जगत में हड़कंप मच गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि, विनेश आप हारी नहीं आपको हराया गया है। हमारे लिए सदैव आप विजेता रहेगी, आप भारत की बेटी होने के साथ-साथ भारत का अभियान भी हो, गौरतलब है कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से ओलंपिक के फाइनल मैच में आयोग्य घोषित कर दिया गया। था। उसके बाद उन्होंने कोर्ट आफ एवरीथिंग फॉर स्पोर्ट्स( CAS) में अपील की थी। अपील में विनेश ने कहा था कि उन्हें इस इवेंट के लिए सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए। बता दें कि विनेश फोगाट 50 किलोग्राम कैटेगरी में खेल रही थी फाइनल मुकाबला से पहले उनका वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक पाया गया ‌‌। विनेश फोगाट के पास गोल्ड मेडल जीतने का यह सुनहरी मौका था। लेकिन वजन ज्यादा होने के कारण वह फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले ही आयोग्य कार दे दी गई। नियम के मुताबिक वह सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद भी मेडल से चूक गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here