
मनरेगा लोकपाल सहारनपुर राकेश चौधरी को देशभक्त महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव देवनारायण पीठाधीश्वर स्वामी सत्यदेव महाराज व हापुड़ की जिला पंचायत चेयरमैन रेखा नागर के द्वारा प्रतीक चिन्ह व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
सहारनपुर। देशभक्ति महासभा के द्वारा अमृत परिसर धर्मशाला बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर मे राष्ट्र चिन्तन शिविर व सम्मान समारोह आयोजन किया गया।समारोह मे प्रदेश भर से आए बीस से अधिक सामाजिक कार्यकर्ताओं को समारोह की मुख्य अतिथि हापुड़ की जिला पंचायत चेयरमैन रेखा नागर व देवनारायण पीठाधीश्वर स्वामी सत्यदेव महाराज के द्वारा सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। देशभक्ति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी सत्यदेव महाराज के द्वारा प्रतिवर्ष सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है इस वर्ष भी सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली विभूतियां को देशभक्ति महासभा की ओर से सम्मानित किया गया ,ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता जिन्होंने समाज के लिए नए आयाम स्थापित किए है तथा समाज की दशा व दिशा को बदलने का काम किया है उनको देशभक्त महासभा के द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था उसी परिपेक्ष्य मे रेशमा राणा मेरठ ,पर्यावरण पुरुष रूपचंद नागर गाजियाबाद, कैप्टन कुलदीप चौहान मुजफ्फरनगर, नरेश नागर ,संतराम अछवान ,बलराज भाटी ,मांगेराम तेवथिया ,अहेलकर नागर, हरेन्द्र सिंह चैंपियन , गुर्जर पत्रिका सम्पादक धर्मवीर सिंह नागर नोएडा , आदि महानुभावों को भी सम्मानित किया गया।