लेखपाल व उसके सहयोगी को ग्रामीणों से पैमाइश के बदले रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

0
149
          रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  /जन वाणी न्यूज़                           

लेखपाल व उसके सहयोगी को ग्रामीणों से पैमाइश के बदले रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार 
मेरठ। मवाना तहसील मे एंटी करप्शन  टीम ने ग्रामीण से जमीन की नपाई के बदले 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते लेखपाल मुकम्मिल व उसके असिस्टेंट गौरव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लेखपाल द्वारा ग्रामीणों से पैमाइश के लिए 50 हज़ार की रिश्वत मांगी गई थी। एडवांस 10 हज़ार देते ही आरोपी पकड़ लिए गए।
बुधवार को एंटी करप्शन की सीओ अर्चना सिंह की अगुवाई में इस्पेक्टर कैलाश, उप निरीक्षक केपी सिंह, राहुल समेत 20 लोगों की टीम ने सुबह से तहसील में जाल बिछा लिया। दोपहर के समय लगभग पौने दो बजे पीड़ित किसान मनोज ने टीम के हस्ताक्षर युक्त 500-500 के 20 नोट यानी दस हजार रुपये चकबंदी दफ्तर जाकर लेखपाल मुकम्मिल को दिए। लेकिन उसने चतुराई दिखाते हुए उक्त रकम सहयोगी गौरव उर्फ गोल्डी पुत्र अमरवीर निवासी बढ़ला, थाना परीक्षितगढ़ को दिला दी।
टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया
गौरव टॉयलेट में रकम गिनने गया तो इसी बीच टीम ने घेरीबंदी कर लेखपाल व सहयोगी को रकम के साथ दबोच लिया। थाने लाकर घंटों पूछताछ की और दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया।लेखपाल व उसके सहयोगी को ग्रामीणों से पैमाइश के बदले रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
मेरठ। मवाना तहसील मे एंटी करप्शन टीम ने ग्रामीण से जमीन की नपाई के बदले 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते लेखपाल मुकम्मिल व उसके असिस्टेंट गौरव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लेखपाल द्वारा ग्रामीणों से पैमाइश के लिए 50 हज़ार की रिश्वत मांगी गई थी। एडवांस 10 हज़ार देते ही आरोपी पकड़ लिए गए।
बुधवार को एंटी करप्शन की सीओ अर्चना सिंह की अगुवाई में इस्पेक्टर कैलाश, उप निरीक्षक केपी सिंह, राहुल समेत 20 लोगों की टीम ने सुबह से तहसील में जाल बिछा लिया। दोपहर के समय लगभग पौने दो बजे पीड़ित किसान मनोज ने टीम के हस्ताक्षर युक्त 500-500 के 20 नोट यानी दस हजार रुपये चकबंदी दफ्तर जाकर लेखपाल मुकम्मिल को दिए। लेकिन उसने चतुराई दिखाते हुए उक्त रकम सहयोगी गौरव उर्फ गोल्डी पुत्र अमरवीर निवासी बढ़ला, थाना परीक्षितगढ़ को दिला दी।
टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया
गौरव टॉयलेट में रकम गिनने गया तो इसी बीच टीम ने घेरीबंदी कर लेखपाल व सहयोगी को रकम के साथ दबोच लिया। थाने लाकर घंटों पूछताछ की और दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here