जन वाणी न्यूज़
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 34 जोड़ों ने लिए सात फेरे
रविन्द्र बंसल
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विकास खंड लोनी परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में कुल 34 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण विभाग के सहयोग से किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को 25,000 रुपये मूल्य की उपहार सामग्री प्रदान की गई, जिसमें वर–वधु के वस्त्र, चांदी की बिछिया व पायल, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कूकर, ट्रॉली बैग, वैनिटी किट और दीवार घड़ी सहित अन्य वस्तुएँ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कन्या के बैंक खाते में 60,000 रुपये की धनराशि स्थानांतरित की जाएगी।
समूहों के अनुसार प्रतिभागी जोड़े
अनुसूचित जाति – 10 जोड़े
अन्य पिछड़ा वर्ग – 08 जोड़े
सामान्य वर्ग – 05 जोड़े
अल्पसंख्यक वर्ग – 11 जोड़े
कार्यक्रम में उपस्थित 23 हिंदू जोड़ों के विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार फेरे और जयमाल के साथ सम्पन्न हुए, जबकि 11 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कुरानिक परंपराओं के अनुसार कराया गया।
विवाह समारोह में लोनी क्षेत्र के विधायक नन्द किशोर गुर्जर तथा प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। आयोजन में समाज कल्याण विभाग, विकास खंड लोनी कार्यालय और अन्य संबंधित कर्मचारियों का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
