रिश्वत लेते हुए लेखपाल रंगे हाथों गिरफ्तार

0
122

वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़ 

by Jan Vani news.                                              Mawana corrupt accountant arrested, anti-corruption team took action on victim’s complaint, chaos reduced in tehsil

मवाना।जाति व आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए लेखपाल द्वारा की जा रही थी 5 – हजार रुपए की घूस की मांग  । शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने करवाई करते हुए लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आय और जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए लेखपाल द्वारा पांच हजार  रुपए की रिश्वत  मांगी जा रही थी। पीड़ित की शिकायत पर लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को पूछताछ के लिए थाने लाई । काफी पूछताछ के बाद टीम ने लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ीत की शिकायत पर शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम ने तहसील में छापा मारकर घूसखोर लेखपाल को रिश्वत के पैसोें सहित रंगे हाथों पकड़ लिया।

मवाना थाना क्षेत्र के गांव नासरपुर निवासी पीड़ित आसाराम ने बताया कि उसके द्वारा आय व जाति प्रमाण पत्र का आवेदन किया गया था। आवेदन के 15 दिन बाद से वह अपना प्रमाणपत्र बनवाने के लिए तहसील के चक्कर लगा रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल लोकेश आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के लिए सुविधा शुल्क के रूप में पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था । रिश्वत न देने पर लेखपाल प्रमाण पत्र के आवेदन को रिकमंड न करने की धमकी दे रहा था। परेशान होकर पीड़ित ने घूसखोर लेखपाल की शिकायत एंटी करप्शन में की। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने टीम योजनाबद्ध तरीके से पीड़ित आसाराम को लेखपाल के पास पांच हजार रुपये लेकर भेजा। आसाराम ने जैसे ही लेखपाल के हाथ में पैसे थमाए तुरंत एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को दबोच लिया।

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के बाद टीम लेखपाल को चैंबर से हिरासत में लेकर कर थाने ले आई। एंटी करप्शन टीम की प्रभारी अंजू भदोरिया ने बताया की लेखपाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। और माफी मांगने लगा लेकिन एंटी करप्शन टीम ने तलाशी के दौरान लेखपाल की जेब में रखे पांच हजार रुपये जब्त कर उसके के विरुद्ध थाने पर मुकदमा दर्ज कराया। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई को लेकर तहसील मेें हड़कंप मच गया। और अधिकांश लेखपाल व कर्मचारी छापेमारी के बाद तहसील से गायब हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here