15 अगस्त से पूर्व सभी बीडीओ एक—एक चारागाह बनायेंगे: जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह

0
37

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश संरक्षण, चारा उत्पादन, वृहद गो संरक्षण केंद्रों की स्थापना तथा अस्थाई गौ आश्रय स्थलों के विस्तारीकरण के संबंध में बैठक आहूत हुई।
बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि प्रत्येक खंड विकास अधिकारी कम से कम 20-20 गोवंश अपने क्षेत्र अंतर्गत गोआश्रय स्थलों पर 15 अगस्त 2024 से पूर्व संरक्षित करना सुनिश्चित करें। समस्त खंड विकास अधिकरियों एवं उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत वृहद गो संरक्षण केन्द्र निर्माण हेतु कम से कम एक हेक्टेयर भूमि का प्रस्ताव, पुन: ग्रहण कर प्रेषित किया जाए जिससे संरक्षण केंद्रों का निर्माण किया जा सके। जनपद में गोचर भूमि पर लक्ष्य की सापेक्ष 6.38 हेक्टेयर भूमि पर नेपियर ग्रास उगाने के निर्देश दिए। माननीय मुख्यमंत्री सहभगिता योजनांतर्गत 15-15 गोवंश इच्छुक व्यक्तियों को सहभागिता योजना अंतर्गत सुपुर्दगी कराने के निर्देश दिए जिससे गोआश्रय स्थलों पर और अधिक निराश्रित गोवंश संरक्षित कराये जाए। समस्त खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि बरसात के समय शेड की मरम्मत, अतिरिक्त सेड का निर्माण, तिरपाल की व्यवस्था, साफ सफाई, संपर्क मार्ग को ठीक करने एवं गड्ढों को भरने के निर्देश दिए, जिससे किसी गोवंश को बरसात में कष्ट न पहुँचे। गोआश्रय स्थलों पर भूसा, चारा, दाना आदि का क्रय टेण्डर प्रक्रिया से ही कराये।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि 15 अगस्त से पूर्व सभी बीडीओ एक—एक चारागाह बनायेंगे और उसकी फोटो खींचकर उन्हें भेजेंगे। इसके साथ ही गौवंशों सहित गौ आश्रय स्थल के डॉक्टर, स्टाफ, चैकर, सुपरवाईजर सहित अन्य की पूरी डिटेलिंग का रिजस्टर बनाया जाए, जिससे कि ज्ञात रहे कि किसने, कब, क्या कार्य किया व कौन, कहां, कब, क्या कर रहा है। यह रिजस्टर क्रमवार, नियमानुसार, सिस्टेमैटिक तरीके से मैनटेंन होना चाहिए। कहा कि सभी उच्च अधिकारी व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समय—समय पर गौआश्रय स्थल का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे और बताये गये सभी बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देंगे।
बैठक में एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम लोनी निखिल चक्रवर्ती, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसपी पाण्डेय, डॉ.अनुज सिंह उद्यान अधिकारी नगर निगम, डीबीडब्लूओ पीयूष चन्द्र राय, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित समस्त अधिशासी अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं नगर निगम के उप—मुख्य पशुचिकित्सा कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/ डॉक्टर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here